जांजगीर चांपा। प्रदेश भाजपा के नेताओं ने आज बैठक में निर्णय लिया है कि जिले के जिला अध्यक्ष अभी नए कार्यकरिणी का गठन नहीं करेगा। पूर्व के सभी भाजपा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी बने रहेंगे. निकाय एवं पंचायत चुनाव के बाद नए सिरे से पदाधिकारी की नियुक्ति होगी।
छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं की आज बैठक में निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुई। किस मुद्दे को लेकर चुनाव में जाएंगे. व कहां-कहां किन-किन नेताओं को चुनाव की जिम्मेदारी दी जाएगी. जिला अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाने के बाद फिलहाल अभी जिला अध्यक्ष पुराने टीम के साथ ही काम करेंगे। निकाय एवं पंचायत चुनाव के बाद सभी जिले में नए कार्यकारी का गठन होगा. फिलहाल जिलाध्यक्ष अपने पुराने टीम को लेकर चुनावी मैदान पर उतरेंगे. जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद कयास लगाया जा रहा था कि सभी प्रकोष्ठ में नए सिरे से पदाधिकारी की नियुक्ति हो जाएगी, लेकिन प्रदेश पदाधिकारीओ के निर्देश के अनुसार फिलहाल अभी किसी प्रकार की जिला कार्यकारिणी का गठन नहीं करना है। चुनाव के बाद ही सभी प्रकोष्ठों की नए सिरे से नियुक्ति होगी। जिसमें नए कार्यकर्ताओं को भी मौका मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी ने अपने मंडल अध्यक्षों के साथ जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर दिए है. अब प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होना बाकी है। प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति होगी। फिलहाल बताया जा रहा है कि निकाय एवं पंचायत चुनाव के पहले ही प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी।