जांजगीर चांपा। जिले मे हो रहे अवैध प्लांटिंग पर प्रशासन ने कार्यवही की है। फिर एक बार फटाफट न्यूज का खबर का असर हुआ है। जिले मे हो रहे खेती भूमि मे अवैध प्लांटिंग की खबर को फटाफट न्यूज ने प्रमुखता प्रकाशित किया था। फटाफट न्यूज के खबर के बाद जिला प्रशासन ने कार्यवाही की है। और खबर को गंभीरता से लिया । खेती भूमि को अवैध प्लांटिंग कर बिना नगर पालिका व टीएनसी के अनुमति के बेगर जमीन दलाल द्वारा ब्रिकी की जा रही थी। जिला प्रशासन ने जांजगीर एसडीएम के नेत्त्व मे टीम बना कर मौके पर जाकर जमीन दलाल के उपर कार्यवाही की है। जिला प्रशासन ने किया अवैध प्लांटिंग कर रहे जमीन दलाल जगदीश कश्यप पर कार्यवाही की है .मुनंद रोड पर कर रहा था अवैध प्लाटिंग का काम. जिले मे कई वर्षो से जमीन दलाल द्वारा खेती भूमि को बिना नगर पालिका व टीएनसी के अनुमति बैगर ब्र्रिकी कर भोले भाले लोगो हाथ बेच रहे थे। कार्यवाही के बाद जांजगीर एसडीएम ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। जिसके कारण यह कार्यवाही की गई है और आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।