Developed India Sankalp Yatra In Surajpur: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत निरंतर सूरजपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 2 जनवरी को सूरजपुर, भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर ब्लॉक में 10ः00 बजे और 02ः00 बजे की दो पाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर कार्यक्रम का आयोजन होना है।
जिसके अंतर्गत सूरजपुर ब्लॉक में समय 10ः00 बजे से बीरपुर तथा 02ः00 बजे से गणेषपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार से भैयाथान ब्लॉक में समय 10ः00 बजे से कसकेला, ओड़गी ब्लॉक में समय 10ः00 बजे से लांजीत तथा 02ः00 बजे से कुप्पा में, प्रतापपुर ब्लॉक में समय 10ः00 बजे से केरता तथा 02ः00 बजे से बोझा में निर्धारित किया गया है।