Meeting of Water Resources Department officials in Jashpur: जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कक्ष में जल संसाधन विभाग की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जशपुर जिले में नहर सहित अन्य कार्यों के स्वीकृत कार्य, मरम्मत कार्य, साफ सफाई एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक में जल संसाधन एसडीओ रुपेश कुमार कश्यप, एसके रात्रे, जेके सिंह सहित उप अभियंता शामिल हुए।
कलेक्टर डॉ. मित्तल ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को विभाग अंतर्गत किए जा रहे नहर सहित अन्य कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के जिले के मैप एवं विधानसभा वार मैप में निर्मित एवं निर्माणाधीन योजनाओं की मार्किंग करने एवं मैप में योजनाओं से संबंधित कार्यों की जानकारी देने कहा।
कलेक्टर ने प्रस्तावित योजनाओं को चिन्हित करने, वर्तमान स्थिति की जानकारी देने, मरम्मत की आवश्यकता है कि नहीं का जानकारी देने, भुआर्जन की स्थिति, भौतिक स्थिति एवं नहर का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यों के अद्यतन स्थिति का रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है।