अम्बिकापुर/सीतापुर/अनिल उपाध्याय। सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड मुख्यालय में एडीजे कोर्ट खोलने की माँग करते हुए अधिवक्ता संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से सौजन्य भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिवक्ता संघ ने क्षेत्र की भगौलिक स्थिति से मुख्य न्यायधीश हाईकोर्ट को अवगत कराते हुए कहा कि कहा कि क्षेत्र के लोगो को न्यायालयीन कार्य हेतु जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ता है। जिससे क्षेत्र में रहने वाले गरीब तबके के लोगो को आर्थिक एवं मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती है।
इसके अलावा दूरस्थ क्षेत्र के लोगो का साधन सुविधा के अभाव काफी समय बर्बाद होता है। जिसे देखते हुए विकासखंड मुख्यालय में एडीजे कोर्ट का खुलना आम लोगों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा। अधिवक्ता संघ की इस माँग पर मुख्य न्यायधीश हाईकोर्ट ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष गुप्ता, केके दुबे, देवेंद्र गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, अरुण सोनी, मनोज विश्वकर्मा, संदीप गुप्ता, राजेंद्र पैंकरा, महिपाल सिंह, ऋषभ गुप्ता मौजूद थे।