CRPF 65 वी वाहिनी के हवलदार ने की गोलीमार कर खुदकुशी.. दो दिनों पूर्व ही लौटा था..छुट्टियां बिताकर..

गरियाबंद..जिले के बिन्द्रानवागढ़ सीआरपीएफ कैम्प में पदस्थ हवलदार ने अपने सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है..वही पुलिस की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद के चलते जवान के तनाव ग्रस्त रहने की बात सामने आई है.

दरसल बिन्द्रानवागढ़ 65 वी वाहिनी सीआरपीएफ कैम्प में पिछले तीन वर्षों से पदस्थ हवलदार करण सिंह ने बीती रात अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है..
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक हवलदार करण मूलतः हरियाणा का रहने वाला था. और दो दिन पहले ही वह छुट्टी बिताकर वापस कैम्प लौटा था. मृतक के साथी जवानों के अनुसार जब से वह छुट्टी से लौटा था. पारिवारिक कारणों से तनाव ग्रस्त था..तथा बीती रात उसने अपने कमरे में ही खुदकुशी कर ली. वही सूचना मिलते ही आज सुबह बिन्द्रानवागढ़ थाने की पुलिस ने मृत सीआरपीएफ के हवलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..और मामले की जांच में जुटी हुई है…