New Delhi: देश में करोना के केसों में पहले से कमी आई है, मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 4369 नए केस सामने आए हैं जबकि देश में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामले 46,347 हैं, और देश में अभी तक कुल 2,15,47,80,693 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। जबकि देश में कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,39,30,417 पहुंच गया है तो वहीं कुल मुत्यु की संख्या 5,28,185 हो गई है।
हालांकि देश में कोरोना का प्रकोप कम जरूर हुआ है लेकिन ये खत्म नहीं हुआ है इसलिए हर व्यक्ति को इसके प्रति सावधानी बरतनी काफी जरूरी है। आप जब भी बाहर जाएं, मास्क का प्रयोग जरूर करें और जब भी बाहर से घर में आएं तो हाथ जरूर धोएं। अब मौसम सर्दी का आने वाला है, ऐसे में लोगों के अंदर संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है इसलिए हर किसी को एहतियात बरतने की काफी जरूरत है।
हाल ही में वैज्ञानिकों ने कहा था कि स्थिति पहले से बेहतर है लेकिन इसका अर्थ ये नहीं कि कोरोना खत्म हो गया है क्योंकि कोरोनावायरस अपने आपको बदलने में और बढ़ाने में बेहतर साबित हुआ है, यही वजह से है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोगों को कोरोना हो रहा है इसलिए खतरा कम जरूर हुआ है लेकिन टला नहीं है।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 63 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 1.83 प्रतिशत रही। तो वहीं बीते 24 घंटे में दिल्ली में 3,434 नमूनों की कोविड-19 टेस्ट हुआ। तो वहीं पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में चार जिलों में 20 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं जबकि 38 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल प्रदेश में 258 सक्रिय मरीज की संख्या है। आपको बता दें कि कोरोना हर किसी को अलग-अलग तरह से तंग करता है।