नई दिल्ली. देश में बीते 24 घंटे में 3,47,254 नए कोरोना केस मिले. इस दौरान 703 मरीजों की मौत हुई. बीते दिन 2,51,777 लोग रिकवर हुए. इस तरह अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,60,58,806 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोविड के एक्टिव केस अब 2 मिलियन से ज्यादा हो गए हैं. फिलहाल 20,18,825 एक्टिव केस हैं. सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.23% हो गई है. अगर रिकवरी रेट की बात करें तो यह 93.50% पर है.
देश में अब तक ओमिक्रॉन के 9,692 केस मिल चुके हैं. बीते 24 घंटे में इसमें 4.36% की बढ़ोतरी हुई. फिलहाल कोविड की डेली पॉजिटिविटी रेट 17.94% है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.56% है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग भी जोर-शोर से जारी है। बीते 24 घंटे में 19,35,912 टेस्ट हुए. अब तक 71.15 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं
महाराष्ट्र में गुरुवार को 46,197 कोविड केस मिले
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 46,197 नए मामले दर्ज हुए और 37 मौतें हुईं. इस बीच, ओमिक्रोन के 125 मामलों का पता चला. मुंबई में बीते दिन कोरोना के 5,708 नए मामले सामने आए और 12 मौतें हुईं हैं. इस दौरान 15,440 मरीज ठीक भी हुए. फिलहाल एक्टिव केस 22,103 हैं. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में औसतन पाजिटिवटी रेट 23.5 फीसद है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि दुनिया इस समय कोरोना की चौथी लहर से गुजर रही है. दुनिया में पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन 29 लाख मामले दर्ज किए जा रहे है. जब अफ्रीका और यूरोप में कोविड मामले घट रहे हैं, तब एशिया में बढ़त दिख रही है विशेषज्ञ जानते हैं कि पीड़ितों की वास्तविक संख्या इससे ज्यादा हो सकती है. संक्रमण के मामले अगर ऐसे ही बढ़ते रहे, तो जनजीवन स्वत: बाधित हो जाएगा.