जांजगीर.चांपा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनक प्रसाद पाठक ने नगरीय निकाय आम चुनाव के मतदान पश्चात 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे होने वाली मतगणना कार्य के संबंध में गणना दल के अधिकारियों.कर्मचारियों को मतगणना का कार्य पूरी सजगता, पारदर्शिता और निष्ठा के साथ करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि सभी गणना कर्मियों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्हांने प्रशिक्षण में प्राप्त निर्देशों के अनुरूप मतगणना कार्य करने के निर्देश दिये हैं। नगर पालिका जांजगीर.नैला की मतगणना पालिटेक्निक कालेज पेण्ड्री में नगर पालिका परिषद जांजगीर.नैला के मतों की गिनती 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे से पेंड्री जांजगीर स्थित शासकीय पालिटेक्निक कालेज भवन में प्रारंभ होगी। मतगणना हेतु दो कक्ष बनाए गये हैं। कक्ष क्रमांक एक में वार्ड एक से 12 तक के मतों की गिनती होगी वहीं कक्ष क्रमांक दो में वार्ड क्रमांक 13 से 25 तक के वोटों की गिनती की जाएगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन वर्जितः. मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए नगर पालिका चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी पास लेकर आना आवश्यक है। मतगणना स्थल में मोबाइल फोन, फोटो, वीडियोग्राफी, कैमरा, धुम्रपान, गुटखा आदि सामग्री लेकर आना प्रतिबंधित रहेगा