महासमुंद – छत्तीसगढ़ के अन्य ज़िलों की तरह जिले में भी कोविड-19 की जाँच तेज कर दी गई है ।438 संदिग्ध क़ोरोना लोगों की जाँच में 95 की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी । इसमें महासमुंद ब्लाक से सर्वाधिक 34 लोग पॉज़िटिव पाए गए । पिथोरा से 22, बसना से 20, बागबाहरा से 10 और सरायपाली से 9 संक्रमित पाए गए है ।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिले की जनता से पुनः आग्रह किया है कि वे मास्क पहनें और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन अनिवार्य रूप से करें। कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करें। स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
कोरोना के डिस्ट्रिक्टि सर्विलिन्स अधिकारी डाॅ. छत्रपाल चंद्राकर ने कहा कि लोगो द्वारा सावधानी नहीं बरतने के कारण ही जाँच में पहले के मुक़ाबले पॉज़िटिव प्रकरण सामने आ रहे है । लेकिन राहत की बात भी है की पीड़ित मरीज़ जल्दी स्वस्थ्य भी हो कर अस्पताल और कोविड सेंटरो से अपने घर सुरक्षित पहुँच रहे है । उन्होंने कहा कि कोविड-19 को हल्के में लेना ख़तरनाक व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। हमें चहिए कि हम सुरक्षा सावधानी के नियमों का भली प्रकार पालन करें और स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार और स्थानीय गणमान्य नागरिकों को भी सुरक्षित रखने की दिशा में अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हुए सहयोग प्रदान करें।