OBC आरक्षण को लेकर कल कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन…

जांजगीर चांपा। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कल ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन रखा है।

जांजगीर चांपा विधानसभा के कांग्रेसी विधायक व्यास कश्यप का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ओबीसी के साथ छलावा कर रही है, धोखा देने के काम कर रही है, जिसके चलते नगरी निकाय, पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को बहुत कम सीट दी है। प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव में एक भी सीट ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं है. इसका मतलब ओबीसी वर्ग के लोग जिला पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकते। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ओबीसी समाज से भेदभाव कर रही है. जबकि ओबीसी वर्ग प्रदेश में सबसे ज्यादा संख्या में है. उसके बाद भी चुनाव में उनको सीट नहीं मिल पा रही है। जिसके विरोध में विधानसभा से लेकर पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ कांग्रेस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रही है।