
लखनऊ. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट के भीतर जमीन पर धरने पर बैठ गए. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी.“बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है।“
https://twitter.com/fatafatnewsdcom/status/1445309391201193989?s=19
यह पूरा वाकया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है-
देखें वीडियो-
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1445299824799064064?s=19
बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है। pic.twitter.com/4wwslm9bZr
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 5, 2021