दिल्ली..गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर की हालत चिंताजनक बनी हुई है..और उन्हें एम्स से गोवा शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है..
बता दे की मनोहर पर्रिकर की तबियत इसी साल फरवरी से बिगड़ने लगी हुई थी..और पर्रिकर ने अपने अग्न्याशय की बीमारी का इलाज देश ही नही बल्कि विदेशों में भी करवाई थी..लेकिन उन्हें राहत नही मिल सकी थी..
वही 15 सितंबर को पर्रिकर को भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था..जहाँ उनकी हालत स्थिर बनी हुई ..इसी बीच मनोहर पर्रिकर को गोवा शिफ्ट किये जाने की खबरे मिल रही है..इसके अलावा गोवा स्थित पर्रिकर के आवास को अस्पताल के रूप में तब्दील किया गया है..जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम तमाम सुविधाओं के साथ पहले से मौजूद है..