जांजगीर चाम्पा। नगर पालिका चांपा में पदस्थ लिपिक के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । प्रार्थी ने शिकायत में बताया कि अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर चाम्पा नपा में पदस्थ लिपिक ने 2 लाख 80 हजार का घूस लिया है। लेक़िन नियुक्ति नही किया । मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि सफाई कर्मचारी स्वर्गीय चंद्रशेखर सोनवानी के पुत्र शेर सोनवानी से अनुकंपा नियुक्ति में बाबू बनाने का झांसा दिया गया । लेकिन उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई जिसको लेकर प्रार्थी ने चांपा थाने में शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने नगर पालिका चांपा में पदस्थ लिपिक से पूछताछ करने पर बाद मामला सामने आई कि नगरपालिका में पदस्थ लिपिक रीना चावरिया ने 2 लाख 80 हजार का घुस लिया है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच कर रही है वही चांपा पुलिस की कारवाही से नगर पालिका चाम्पा में हड़कंप मच गया है।