मुख्यमंत्री ने की घोषणा.. छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के साथ ही हर साल मनाया जायेगा आदिवासी नृत्य महोत्सव!..

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब हर साल आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते 29 दिसंबर को मंच से ये ऐलान किया. कि हर साल राज्योत्सव 5 दिनों का होगा. जिसमें शुरू के दो दिन स्थानीय कलाकारों को मौका मिलेगा और बाकी तीन दिन आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

Random Image

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन राजधानी रायपुर में 27 से 29 दिसंबर तक किया गया. समापन कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले 15 साल में जब प्रदेश में नक्सली घटना होती थी, तभी नेशनल न्यूज़ पर छत्तीसगढ़ आता था, लेकिन अब एक साल में हम जाने जाते हैं तो सबसे ज्यादा धान का समर्थन मूल्य देने वाले राज्य के रूप में. पूरे विश्व में हम सर्वाधिक समर्थन मूल्य दे रहे हैं. यह कार्यक्रम संस्कृति के छंटा की रोशनी है. आज न केवल देश में बल्कि शरहद पार भी लोग छत्तीसगढ़ का नाम ले रहे हैं. यही एक साल का बदलाव है.