रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा के दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई. इस बीच हास्य परिहास्य, हंगामा शोर-शराबा भी जमकर हुआ.
शीतकालीन सत्र जैसे ही आज शुरू ही था कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में धान खरीदी ऑनलाइन बंद है. ऑफ लाइन भी बंद है. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के पुराने नेता लूप लाइन में डाल दिए गए है. उन्होंने कहा की पुराने नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में भी जगह नहीं मिल रही है.
पूर्व सीएम को नेताम का जवाब, दर्द दिल दर्दे जिगर
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, राजेश मूणत, लता उसेंडी, अमर अग्रवाल के नामों का जिक्र करते हुए कहा की ये सभी आजकल कहां है, पता नहीं.? जिसके बाद विधायक अमर अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल पर पलटवार करते हुए कहा हमारे है, जो है सो है, आपका क्या? वहां तो कोई पूछ ही नहीं है.
इधर मंत्री रामविचार नेताम ने भी पलटवार करते हुए जवाब दिया. दर्द दिल दर्दे जिगर छलक रहा है. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर तंज कसते हुए कहा चलो एक साल बाद बोले तो.
इसे भी पढ़ें-
Chhattisgarh: मोबाइल की लत और नाबालिग का दर्दनाक अंत, 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान