
रायपुर। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। साथ ही यह भी चेतावनी जारी की गई है कि कुछ स्थानों पर अतिभारी वर्षा हो सकती है। रविवार को प्रदेश के अलग-अलग जिला व तहसीलों में अच्छी बारिश हुई। इस बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल चुके हैं।
प्रदेश भर में सक्रिय है मानसून
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मानसून अब पूरे छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुका है। लगभग सभी स्थानों पर यह सक्रिय भी है। इसके प्रभाव से अब पूरे प्रदेश में अच्छी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।