CG Mausam, CG Weather, Chhattisgarh Weather, Chhattisgarh Mausam : छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों के दौरान मानसून के सक्रिय रहने के चलते झमाझम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। बस्तर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मानसून का प्रभाव वर्तमान में गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ पर देखा जा रहा है। मानसून रेखा बीकानेर, कोटा, दमोह, पेंड्रा रोड, पारादीप से होकर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और मध्य क्षेत्र के निम्न दबाव वाले क्षेत्र पर केंद्रित है। साथ ही द्रोणिका समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर उत्तरी छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है।
इन मौसम प्रणालियों के चलते अगले तीन दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। बस्तर संभाग में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रायपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जिसमें अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
विशेष रूप से प्रभावित जिले
रविवार, 9 सितंबर को बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, गरियाबंद और धमतरी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 10 सितंबर को भी गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान इन क्षेत्रों में भारी बारिश और संबंधित मौसम संबंधी घटनाओं की संभावना बनी हुई है।
वर्षा की स्थिति
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में एक जून 2024 से 6 सितंबर 2024 तक कुल औसत वर्षा 948.0 मिमी दर्ज की गई है। विभिन्न जिलों में वर्षा की स्थिति इस प्रकार है:
- बीजापुर में 1993.7 मिमी
- बेमेतरा में 504.9 मिमी
- सरगुजा में 520.7 मिमी
- सूरजपुर में 925.5 मिमी
- बलरामपुर में 1362.0 मिमी
- जशपुर में 806.4 मिमी
- कोरिया में 940.5 मिमी
- रायपुर में 777.0 मिमी
- गरियाबंद में 910.8 मिमी
- महासमुंद में 733.4 मिमी
- धमतरी में 821.2 मिमी
- बिलासपुर में 870.2 मिमी
- मुंगेली में 981.9 मिमी
- रायगढ़ में 902.5 मिमी
- सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 554.4 मिमी
- जांजगीर-चांपा में 1048.2 मिमी
- सक्ती में 888.4 मिमी
- कोरबा में 1254.9 मिमी
- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1008.3 मिमी
- दुर्ग में 549.9 मिमी
- कबीरधाम में 760.7 मिमी
- राजनांदगांव में 897.3 मिमी
- मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1024.0 मिमी
- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 660.6 मिमी
- बालोद में 954.8 मिमी
- बस्तर में 1041.3 मिमी
- कोंडागांव में 919.6 मिमी
- कांकेर में 1107.9 मिमी
- नारायणपुर में 1059.4 मिमी
- दंतेवाड़ा में 1240.1 मिमी
- सुकमा में 1356.6 मिमी
छत्तीसगढ़ में मौसम की स्थिति और वर्षा के आंकड़े दर्शाते हैं कि मानसून के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनियों के अनुसार, लोगों को अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी गई है।