Chhattisgarh: ठग शिवा साहू पुलिस की गिरफ्त में… रकम डबल करने के नाम पर 2 करोड़ रूपये से अधिक की ठगी! पुलिस जल्द करेगी खुलासा

सारंगढ़..पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ में सुर्खियां बटोर रहे ..सरसींवा थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव रायकोना निवासी ठग शिवा साहू व उसके अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है..शिवा साहू पिछले तीन महीने से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था..सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक शिवा साहू व उसके अन्य साथियों को रायपुर-बिलासपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है…और पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी!..

शिवा साहू पर विभिन्न लोगो से 2 करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है..और सरसींवा पुलिस ने भी शिवा साहू के विरुद्ध ठगी का मामला दर्ज किया है..पुलिस ने शिवा साहू के साथ ही सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, भागवत साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है..और सारंगढ़ पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने वाली है!..