
Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। एसपी आई कल्याण एलिसेला ने रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक (Inspector) मनी प्रसाद राजवाड़े को रमकोला थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। वहीं सहायक उप निरीक्षक (ASI) विराट विशी को चौकी करंजी से पुलिस कार्यालय बुलाया गया है। ASI अरुण गुप्ता को करंजी चौकी प्रभारी की कमान मिली है।
देखिए आदेश –
