कोरबा. जिले में NTPC प्रबंधन के खिलाफ राखड़ बांध से प्रभावित ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। राखड़ से प्रभावित ग्रामीण महिलाएं व स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में धनरास स्थित एनटीपीसी राखड़ डेम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। राखड़ उड़ने से लगभग आसपास के कई गांव प्रभावित है। एनटीपीसी के खिलाफ़ इसके पूर्व भी कई बार आंदोलन किया जा चुका है। अभी तक एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा आश्वासन देने के बाद भी राखड़ डेम से उड़ने वाली राखड़ को लेकर कोई समाधान नही किया गया है। एनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही से यहां के ग्रामीण राखड़ उड़ने से परेशान है। बता दे कि धरना स्थल पर अभी तक एनटीपीसी प्रबंधन का कोई जिम्मेदार अधिकारी नही पहुँचा है।
व्यापक इंतजाम तो दूर राख में पानी का छिड़काव तक नहीं हो रहा है। जिससे जहरीला राख उड़कर दर्जन भर गांव में राख की आंधी चल रही है। जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं, हालात यह हैं कि ग्रामीण घर के अंदर में खाना तक नहीं बना पा रहे हैं उनकी त्वचा में खुजली का प्रकोप है जिससे ग्रामीण नाराज है ग्रामीण नाराज होकर राखड डैम का काम बंद करवाना चाहते हैं और इसी को लेकर धरने पर बैठे हैं।