रायपुर. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी 4 जून अपने एकदिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रही है. अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रातः 8ः40 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगी.
सुबह 9ः30 बजे नया रायपुर के ग्राम उपरवारा के आंगनबाड़ी केंद्र जाएंगी. आंगनबाड़ी केन्द्र उपरवारा से सुबह 9ः55 बजे सेरीखेड़ी रायपुर स्थित हुकुम ललित महल होटल पहुंचेंगी. और सुबह 10 बजे दोपहर 02 बजे जोनल मीटिंग में शामिल होंगी व दोपहर 2ः30 बजे से 3ः30 बजे तक सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगी.
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 3ः55 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगी और शाम 4 बजे से 4ः40 बजे तक पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेने के बाद शाम 5ः05 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर शाम 5ः40 बजे दिल्ली रवाना होंगी.
Home Breaking News Chhattisgarh News: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी कल छत्तीसगढ़...