Chhattisgarh News: SECL के अंडर ग्राउंड कोयला खदान के ऊपर धंसी जमीन, पास ही है स्कूल और आंगनबाड़ी



Surajpur News: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भटगांव एरिया में आने वाले भूमिगत भटगांव कोयला खदान के डीप्लरिंग एरिया का ऊपरी हिस्सा एकाएक धंस गया है। जानकारी के अनुसार विकासखंड भैयाथान अन्तर्गत आने वाले भटगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में जमीन धंसने की वारदात हुई है। इस वार्ड में लगभग 1000 लोग निवास करते हैं, जो एसईसीएल का ही रिहायशी इलाका है। जमीन धंसने की इस वारदात के बाद वार्डवासी दहशत में हैं। घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर गणेश पंडाल, रिहायशी इलाके में निवासरत लोगों के लिए पीने के पानी के लिए बोर और पानी टंकी बना हुआ है।

जहां जमीन धंसी है वहां से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हायर सेकेण्डरी स्कूल है, जहां सैकडों बच्चे पढ़ाई करते हैं। वहीं चंद कदमों की दूरी पर आंगनबाड़ी है जहां नन्हे मुन्ने बच्चे आते हैं। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। हर राहगीर बड़ी ही कौतूहल के साथ बने इस गहरे गड्ढे को निहार रहा है। वहीं अभी तक एसईसीएल प्रबंधन की ओर से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है और न ही किसी अफसर ने अब तक स्थल मुआयना किया है।