अम्बिकापुर। सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से लगे ग्राम अजिरमा में दो भाई गोपाल वर्मन और संतोष वर्मन द्वारा मिलकर शासकीय भूमि को अनाधिकृत रूप से अपना बताकर छल पूर्वक अनुबंध पत्र तैयार कर बेच दिया गया। जब जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटवाने के दौरान इस बात का पता चला। तब सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने एसडीएम प्रदीप साहू को त्वरित एक्शन लेने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर के निर्देश पर आरोपी भाइयों पर 420 जैसी गंभीर धाराओं में गांधीनगर थाने में अपराध दर्ज करा दिया गया है। एसडीएम प्रदीप साहू ने बताया कि प्रशासन शासकीय भूमि में अवैध कब्जे को लेकर बिल्कुल सख्त है और इस तरह की किसी भी कंप्लेन पर त्वरित सख्ती से का करने के लिए कलेक्टर कुंदन कुमार द्वारा निर्देशित किया गया हैं।
दरअसल पूरा मामला अम्बिकापुर से सटे ग्राम अजिरमा का है। जहाँ कुछ दिन पूर्व अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देकर शासकीय भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराया गया था, मौके पर पता चला कि गोपाल वर्मन द्वारा अवैध रूप से फर्जी अनुबंध पत्र बनाकर कर विभिन्न व्यक्तियों को शासकीय भूमि बेचा गया हैं, मौके पर दो नोटरी कृत कब्जा हस्तांतरण अनुबंध पत्र जप्त भी किया गया। जिसमें गोपाल वर्मन एवं संतोष वर्मन द्वारा सोनू गुप्ता को 125000 रुपये में अवैध रूप से शासकीय भूमि का कब्जा बेचा गया एवं बिक्री अनुबंध पत्र में गोपाल वर्मन एवं संतोष वर्मन द्वारा सोनू गुप्ता एवं सोनू कुमार साह को 275000 रुपये में शासकीय भूमि का कब्जा बेचा गया। जिसमें क्रेतागण द्वारा मकान निर्माण कर लिया गया है।
इस प्रकार आरोपी गोपाल एवं संतोष द्वारा धोखाधड़ी करते हुए अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अजिरमा स्थित शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 330 एवं 331 भूमि का कब्जा हस्तांतरण अनुबंध पत्र निष्पादित किया गया। उक्त शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य कर शासकीय संपत्ति का स्वरूप बिगाड़ दिया गया है। अतः आरोपी गोपाल वर्मन संतोष वर्मन के विरुद्ध धोखाधड़ी करने एवं शासकीय संपत्ति की क्षति पहुंचाने धारा 420, 467, 468 और 34 के तहत जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।