सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। इस घटना को चिंतूर थाना इलाके के बुर्कानकोट में अंजाम दिया गया। ग्रामीण की हत्या करने के बाद शव को नक्सलियों ने चट्टी से तीन चार किलोमीटर दूर गांव में फेंक दिया। घटना से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है।
शव के पास से नक्सलियों का लिखा एक पर्चा भी बरामद हुआ है। पर्चे में कोंटा एरिया कमेटी के द्वारा हत्या करने का जिक्र है। नक्सलियों ने मृतक ग्रामीण पर कई गंभीर आरोप लगाए है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस बल मौके पर मौजूद है, मामले की जांच की जा रही है।