
बीजापुर: जिले के भोपालपटनम विकासखंड में संचालित बालक रेजिडेंसीयल स्कूल सेंड्रापल्ली के प्रभारी अधीक्षक जयहिंद लाटकर को कार्य मे लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया गया हैं। जयहिंद लटकर, सहायक शिक्षक (एल. बी.) प्राथमिक शाला कोनागुंडा में पदस्य है। बालक रेजिडेंसीयल स्कूल सेंड्रापल्ली में अधीक्षक नहीं होने के कारण प्रभारी अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे। जो अपने कार्यों में बड़ी ही लपरवाही करने के कारण बीजापुर जिला शिक्षा अधिकारी ने इनके खिलाफ़ निलंबन आदेश जारी कर दिया हैं। अब इनकी जगह में एम.आर. बंदम अधीक्षक रेजिडेंसीयल स्कूल पेगड़ापल्ली, अधीक्षक होंगे।
