जांजगीर-चाम्पा। जनपद पंचायत सक्ती के ग्राम पंचायत नवापारा कला मे सरपंच एवं सचिव पर 15वें वित्त की राशि में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। सरपंच पति रामनाथ पटेल पर ये आरोप पंचायत के ही उपसरपंच, पंचों तथा कुछ ग्रामवासियों ने लगाया है। उप सरपंच सहित पंचों ने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
शिकायत पत्र के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि सरपंच पति रामनाथ पटेल और सचिव राजेश कुमार पटेल ने मिली भगत कर मरकाम गोढ़ी निवासी रामलाल पटेल की मदद से फर्जी बिल तैयार कर 15 वें वित्त योजना की राशि में गड़बड़ी की है। दोनो ने फर्जी बिल एवं वाउचर तैयार कर बिना काम करवाये ही 6 लाख 4 हजार 843 रूपयों की राशि का गबन कर लिया है।
जिसमें हैण्डपंप एवं पंप मरम्मत के नाम का 40 हजार रूपये, स्ट्रीट लाइट का बिल 49 हजार 500 रूपये का फर्जी भुगतान शामिल है। आरोप ये भी है की सरपंच द्वारा जिसके पास से सामान खरीदी करना बताया गया है वह मटेरियल सप्लायर नही है।