कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सप्ताह पहले महिला की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली थी. मृतका के सिर पर चोट और चेहरा रक्तरंजित होने पर मामला संदिग्ध लग रहा था. इसके बाद दीपका पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही थी. मृत महिला की शिनाख्त झाबर के आमापारा मोहल्ला निवासी 44 वर्षीय जैत कुंवर के रूप में हुई. मामना दीपका थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, कोरबा के तिवारता-झाबर के बीच कोसाबाड़ी नर्सरी में पेड़ पर लटकती लाश मिली थी. सिर पर चोट-चेहरा लहूलुहान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है. इसी बीच कोसाबाड़ी नर्सरी में पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. जहां ट्रैकर डॉग व फारेंसिंक की टीम भी पहुंची थी. बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नही थी.
घटनास्थल को देखने के बाद मृतका के बेटे अक्षय ने मामले में उसकी मां की हत्या करके शव को फंदे पर लटकाने की आशंका जताई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसमें महिला की हत्या का खुलासा हुआ. इसके आधार पर दीपका थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया है. अब हत्या करने वाले आरोपी के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है.