सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
अम्बिकापुर: सरगुजा जिले के सीतापुर विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने नगर पंचायत को विकास की सौगात देते हुए करोड़ो रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करने पहुँचे। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि खाद्यमंत्री ने दो करोड़ बीस लाख की लागत से आठ वार्डो में होने वाले सीसी रोड, बीटी रोड, सांस्कृतिक मंच, नाली निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के दौरान खाद्यमंत्री उन सभी आठ वार्डो में गये, जहाँ उन्होंने पूजा अर्चना के साथ निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया।
इस दौरान खाद्यमंत्री ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है जो चलते रहना चाहिए। इसी सतत विकास की प्रक्रिया में आज नगर पंचायत में दो करोड़ 20 लाख की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया है। ये सारे निर्माण कार्य पूरे हो जाने के बाद नगर की सूरत काफी बदल जायेगी। मेरा हमेशा यही प्रयास रहता है कि जरूरत के सारे काम समय पर पूरे हो जाने चाहिए। इससे पूर्व भी मैंने नगर के विकास के लिए जितना बन पड़ा उतना सहयोग किया है। पहले और आज की तुलना में नगर पंचायत में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अन्य जो भी थोड़ी बहुत कमियां है उसे भी समय के साथ पूरा किया जायेगा।
नगर पंचायत में होने वाले निर्माण कार्यो की भूमिपूजन के बाद खाद्यमंत्री आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सीतापुर, प्रतापगढ़ एवं पेटला पहुँचे। जहाँ खाद्यमंत्री नवनिर्वाचित समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, सदस्य उर्दू एकादमी बदरुद्दीन इराकी, नपं अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, एल्डरमैन रामप्रताप गोयल, बाबू सोनी, पार्षद मनीषा पणिकर, अंकुर दास, अनिता पैंकरा, फरजाना बानो, राजेश कंडरा, बसंत राम, विक्की नामदेव, सुनील मिश्रा, धरमपाल अग्रवाल, बिगन राम, शिव गुप्ता, अशोक अग्रवाल, सुरेंद्र चौधरी, युंका अध्यक्ष मंटु गुप्ता, राहुल गुप्ता, अरुण गुप्ता, शोहराब फिरदौसी, मतलूब आलम, शरद गुप्ता, शरद सोनी, छोटू, जयप्रकाश गुप्ता, चिंटू गुप्ता, नागेश्वर राम, एसडीएम रवि राही, तहसीलदार मुखदेव यादव, सीएमओ एस के तिवारी, सीईओ संजय मरकाम, थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह, विक्रांत सोनी, जितेंद्र गुप्ता समेत काफी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
रैली के दौरान हादसा, नपं उपाध्यक्ष समेत तीन घायल
खाद्यमंत्री के नगर आगमन पर सोनतराई चौक से निकली बाइक रैली के दौरान हादसा हो गया। दरअसल बाइक रैली के साथ चार पहिया वाहन भी चल रही थी। जिसमे एक खुला जीप भी था और उसमें क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। रैली के दौरान अचानक जीप का संतुलन बिगड़ा जिसकी वजह से उसमे सवार नपं उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता समेत अंकित गुप्ता एवं टिल्लू मियां नीचे गिर पड़े। गनीमत ये रही कि पीछे से कोई तेज रफ्तार से वाहन नही आ रहा था, नही तो घटना बड़ी हो सकती थी। इस हादसे में उपाध्यक्ष के सिर में एवं अन्य दो के सिर चेहरे एवं पीठ में चोट लगी है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान स्थिति ठीक देख छुट्टी दे दी गई है। इस घटना के बाद रैली में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था।