Chhattisgarh News: फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मोबाईल ऐप से करते थे खेल



Balodabazar News: छत्तीसगढ़ में बलौदाबजार जिले के लवन पुलिस द्वारा फर्जी चरित्र प्रमाण पंत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया। ग्राम गदहीडीह निवासी यशवंत वर्मा की ओर से फर्जी पुलिस चरित्र सत्यापन बनाए जाने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिसमें यशवंत ने बताया कि प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड नौकरी के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। जिसमें दो सितंबर को अभिजीत खूंटे नामक व्यक्ति से मोबाइल नंबर 62634 23027 में बात करने पर तत्काल पुलिस सत्यापन बना देना एवं इसके लिए 500 लगेगा बताया। इसके उसके दिए गए मोबाइल फोन नंबर 90724 2135 में अपना और मेरे दो भाइयों का पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए 1500 रुपये फोन पे किया। इसके बाद तीनों का पुलिस चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र वाट्सएप नंबर पर आ गया। इतनी जल्दी कैसे पुलिस चरित्र सत्यापन बन जाएगा एवं प्रमाण पत्र के फर्जी होने का शक होते हुए स्वयं के ठगी जाने का एहसास हुआ।

प्रमाण पत्र में बाकायदा अंग्रेजी में पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार उल्लेखित एवं कार्यालय का गोल सील भी लगा हुआ है। साथ में संबंधित आवेदक का फोटो एवं संदर्भ क्रमांक भी डाला गया है। इसके बाद इसकी जानकारी यशवंत ने पुलिस वालों को दिया गया। रिपोर्ट पर चौकी लवन में संबंधित आरोपितों के विरुद्घ अपराध दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ किया गया। पुलिस टीम ने आरोपित अभिजीत कुमार पुत्र घनश्याम खूंटे निवासी ग्राम चैहा पोस्ट टिकारी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर एवं चंद्रप्रकाश कुर्रे पुत्र भुरुवाराम कुर्रे निवासी ग्राम रसौटा पिलारी नहर के पास थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि मोबाइल ऐप से चरित्र प्रमाण पत्र तैयार किया जाता था।