सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल।उपाध्याय
Surguja News: बैंक से पैसा आहरण कर झोला में रखे बुजुर्ग का पैसा अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोर द्वारा किए गए चोरी की घटना बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड मैनपाट के तराई गांव राजापुर भैसाखार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग सहदेव उराँव पैसा आहरण करने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक आये थे। जहाँ उन्होंने नगदी बीस हजार रुपए निकाला और अपने झोला में रख लिया। कुछ देर बाद जब उन्होंने झोले में हाथ डाला तो झोला नीचे से फटा हुआ था और पैसा गायब था।
किसी अज्ञात चोर ने झोले को नीचे से काटकर उसमे रखा पैसा गायब कर दिया था। चोर द्वारा की गई चोरी की घटना बैंक के सीसी टीवी में कैद हो चुका है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।