Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा जिले में हीरा मिलने पुष्टि, डायरेक्टर ऑफ डीजीएम और जीएसआई ने 4 साल पहले किया था सर्वे

Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ शासन के एक तथा राष्ट्रीय स्तर के तीन संस्थानों की पिछले चार-पांच साल में प्रदेश में किए गए 200 से ज्यादा सर्वे की रिपोर्ट आ गई है। इन सर्वे में छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगह हीरा, सोना, लीथियम और टिन समेत 10 से अधिक धातुओं के बड़े भंडार मिलने की पुष्टि हुई है। कीमती तथा उपयोगी खनिज के अलग-अलग जिलों में 108 ब्लॉक (स्थान) चिन्हित किए गए हैं। जिसकी सरकारी तौर पर पुष्टि की गई।

इस पड़ताल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हीरे के पुराने चिन्हित क्षेत्र गरियाबंद के अलावा महासमुंद, जशपुर और जांजगीर-चांपा में अलग-अलग जगह हीरे की मौजूदगी प्रमाणित हुई है। डायरेक्टर ऑफ जियोलॉजी एंड मांइनिंग छत्तीसगढ़ (डीजीएम) और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने यह सर्वे किया था।