Chhattisgarh News: निरीक्षण के दौरान अचानकमार टाइगर रिजर्व में दिखा बाघ, वनकर्मी ने कैद की तस्वीर



Bilaspur News: बिलासपुर में क्यू अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ रही है। यह अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है, क्योंकि लगातार बाघ प्रत्यक्ष नजर आ रहे हैं या फिर कैमरे में तस्वीर कैद हो रही है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन के लिए यह बेहतर संकेत है। अब तक बाघों को लेकर प्रबंधन की अवहेलना होती रही है। इस बार वनकर्मी ने बाघ देखा है। उसने बकायदा तस्वीर कैद कर अफसरों को साझा भी किया है। दरअसल, झारखंड से पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ दौरे पर आए हैं। वनकर्मियों की टीम उनके साथ थी।

अचानकमार टाइगर रिजर्व अभी पर्यटकों के लिए बंद है। पर वन अमला सर्चिंग करता है। सर्चिंग के दौरान भी लगातार बाघों का मूमेंट नजर आ रहा है। इस बार सर्चिंग के दौरान नहीं बल्कि झारखंड से पहुंचे पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ के साथ मौजूद वनकर्मियों को बाघ दिखा है। पीसीसीएफ यहां टाइगर रिजर्व का जायजा लेने आए हैं। विभागीय दौरे पर होने के कारण उनके साथ कुछ वनकर्मियों को ड्यूटी लगाई गई है। एक दिन पहले अचानकमार रेंज में यह टीम थी। वनकर्मी आगे थे और पीसीसीएफ पीछे की गाड़ी में थे।

अचानक वनकर्मियों की नजर बाघ पर पड़ी और वे हैरान रह गए। हालांकि उन्होंने एक-दो तस्वीर ही कैद की, ताकि इसकी जानकारी प्रबंधन को दी जा सके। इसके लेकर निर्देश भी है कि वन अमला हो या पर्यटक जब उन्हें बाघ दिखे तो इसकी जानकारी देनी है। प्रबंधन के लिए यह बेहद जरुरी है। इस दौरान मौके पर निगरानी बढ़ाई जाती है। इसके अलावा ट्रैप कैमरा भी लगाया जाता है ताकि बाघ की फोटो आ जाए।

वनकर्मियों ने इसकी जानकारी फोटो समेत प्रबंधन को दी है। इस दौरान यह बात भी सामने आई की बीते तीन-चार दिनों से बाघ का मूमेंट इसी क्षेत्र के आसपास है। कुछ वनकर्मियों ने दहाड़ भी सुनी है। लगातार बाघ नजर आने पर प्रबंधन के द्वारा तत्काल ट्रैप कैमरा भी लगाया जाएगा।