Chhattisgarh News: दादी और डेढ़ साल की पोती के ऊपर गिरी बारिश में भीगी दीवार, बच्ची की मौत



Bilaspur News: बिलासपुर जिले में कोटा क्षेत्र के अमाली में मंगलवार की शाम वर्षा से भीगी दीवार गिर गई। इसमें 63 साल की महिला और उसकी डेढ़ साल की पोती दब गईं। दोनों को डायल 112 की टीम ने कोटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से डाक्टरों ने बच्ची मृत घोषित करते हुए दादी को सिम्स रेफर कर दिया है। कोटा क्षेत्र के अमाली में रहने वाली रमौतिन विश्वकर्मा (63 वर्ष) गृहिणी हैं।

मंगलवार की शाम पांच बजे वे अपनी डेढ़ साल की पोती नव्या विश्वकर्मा के साथ घर में थीं। इसी दौरान वर्षा से भीगी दीवार उनके ऊपर गिर गई। रिश्तेदार पुष्पा ने डायल 112 को फोन कर इसकी जानकारी दी। इस पर आरक्षक आशीष वस्त्रकार वहां पहुंचे। उन्होंने दादी और पोती को लाकर कोटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डाक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं, महिला को सिम्स रेफर कर दिया। इधर घटना की जानकारी पर कोटा पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुुंचकर घायलों की जानकारी ले रही है।