Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक गांव में गर्भवती महिला ने नदी किनारे बच्चे को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि, मंगलवार सुबह महिला की जब प्रसव पीड़ा बढ़ी तो परिजन अस्पताल ले जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन नदी में आई बाढ़ रोड़ा बन गई। रेस्क्यू टीम को खबर मिली, तब तक महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। हालांकि, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं । जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल भी पहुंचा दिया गया है।
दरअसल, मामला जिले के गंगालूर तहसील के कमकानार गांव का है। इस गांव की रहने वाली गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ी। परिजन खाट पर महिला को उफनती बेरुदी नदी तक लेकर पहुंचे थे, लेकिन पार करना भी बड़ी चुनौती थी। गांव की मितानिन ने मेडिकल टीम को इसकी जानकारी दी। फिर CMHO व BMO ने नगर सेना और SDRF की टीम को रेस्क्यू करने कहा। हालांकि, तब तक काफी समय हो चुका था।
महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ती ही जा रही थी। कुछ देर बाद बच्चे ने जन्म ले लिया। फिर जब रेस्क्यू टीम पहुंची तो उनके साथ मेडिकल स्टाफ भी पहुंचे। जिन्होंने जच्चा-बच्चा दोनों की जांच की। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने उफनती नदी पार करवाई। महिला और नवजात को नदी पार के रेड्डी गांव के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।