जशपुर. जशपुर में पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग को जिंदा जलाकर मार देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था. पत्नी से विवाद के बाद आरोपी युवक ने पड़ोसी की हत्या की थी. खेत में पैरा पर सो रहे वृद्ध को मारने के लिए आरोपी ने बगल के अपने ही खलिहान में आग लगा दी और फिर भाग निकला था. मामला तुमला थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, गंझियाडीह निवासी जनक सिंह सिदार (65) नवंबर 2020 में अपने खेत में धान ढो रहा था. उसी समय पड़ोस में रहने वाले तिलक साय की पत्नी भी धान ढोने के लिए पहुंच गई. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद महिला अपने पति के साथ वहां से चली गई. झगड़े का बदला लेने के लिए तिलक साय घर पहुंचा और वहां बैठकर शराब पी. इसके बाद खलिहान पहुंच गया.
उस समय जनक सिंह अपने खलिहान में रखे पैरा पर गमछा बिछाकर सो रहा था. आरोप है कि तिलक ने उसे मारने के लिए खुद के खेत में रखे धान के पैरा में आग लगा दी. उसकी लपटें जनक सिदार के खेत में पहुंची और पैरा में आग पकड़ ली. इसके चलते वहां सोया जनक सिंह गंभीर रूप से झुलस गया. उसके दोनों हाथ, दोनों पैर और पीठ गंभीर रूप से जल गए. परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसके बाद जनक के भतीजे ने FIR दर्ज कराई. जांच के दौरान पता चला कि पड़ोसी तिलक साय ने विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद वहां से भाग निकला. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए गांव आया है. इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया. आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.