रायपुर. राज्यपाल के आरक्षण को लेकर मार्च तक इंतजार करने के बयान पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि मार्च तक क्यों इंतजार करना चाहिए? राज्यपाल मुहूर्त देख रही है क्या? शिक्षक, पुलिस, स्वाथ्य की भर्ती होना है, मुहूर्त देख रही है, भाजपा के इशारे पर इसको रोका जा रहा है, जनता को नुकसान हो रहा है।
बता दे कि राज्यपाल अनुसूइया उइके ने देर रात आरक्षण को लेकर कहा था कि अभी रुक जाइये मार्च तक, उसी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। लगातार आरक्षण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं, बयान के जरिये हमला कर रहे है। राज्यपाल अनुसुईया उइके के बयान पर कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा राज्यपाल भाजपा पदाधिकारी की तरह बयान दे रही हैं, भाजपा के इशारे पर ही आरक्षण विधेयक को रोका गया है, विधेयक में दिक्कत है तो राज्य सरकार को लौटा देना चाहिये, मार्च तक इंतजार है कहना, राज्य के युवाओं के साथ कुठाराघात है।