छत्तीसगढ़ बंद: छत्तीसगढ़ पुरी तरह से मणिपुर बन गया, महिलाओं को खुले आम मारा जा रहा है, घर जलाये जा रहे हैं,हत्याएं हो रही हैं : कांग्रेस

जांजगीर चांपा। लोहारडीह मामले को लेकर कांग्रेस ने किया नगरबंद जांजगीर-चाम्पा । कवर्धा जिले के लोहरडीह गांव में बर्बरतापूर्वक की गयी पुलिसिया कार्यवाही के चलते पुलिस अभिरक्षा में हुई प्रशांत साहू की मौत कांड को लेकर पूरा प्रदेश उबल रहा है इस मामले को लेकर कांग्रेस द्वारा विष्णुदेव साय नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया । शनिवार को बुलाये गये छत्तीसगढ़ बंद को सफल बनाने को लेकर नगर में भी कांग्रेसी सड़क पर उतरे । नगर के कांग्रेसजनों द्वारा पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सैकड़ों की तादात में उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ विधायक व्यास कश्यप, इंका नेता दिनेश शर्मा, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वय विवेक सिसोदिया व रफीक सिद्दिकी, नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, महामंत्री शिशिर द्विवेदी, अजीत सिंह राणा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पप्पू शर्मा, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सीमा राजू शर्मा, सभापति रामविलास राठौर व विष्णु यादव, जिला पिछड़ावर्ग कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश राठौर, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष आकाश तिवारी एवं अन्य प्रमुख कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में स्थानीय नेताजी चौक से प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक नगर के मुख्यमार्गों पर भ्रमण करते हुए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं नागरिकों से बंद के समर्थन में अपील करते हुए नगरबंद कराया गया।

Random Image

इस दौरान नेताजी चौक में हुए सभा में कांग्रेसजनों ने प्रदेश की विष्णुदेव साय नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के राज में बिगड़ती कानून व्यवस्था की निंदा करते हुए डिप्टी सीएम व गृहमंत्री तथा कवर्धा विधायक विजय शर्मा के गृहजिले में हुई घटना पर गृहमंत्री को बर्खाश्त करने की मांग मुख्यमंत्री से की। कांग्रेसजनों ने कहा कि कवर्धा जिला जल रहा है, यहां लगातार हत्याएं हो रही हैं, कहीं फांसी लगाई जा रही है तो कहीं किसी के घर जलाये जा रहे हैं, पुलिस की अभिरक्षा में मौत हो रही है, महिलाओं को खुले आम पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठियों एवं डंडे से मारा जा रहा है। कवर्धा पूरी तरह से मणिपूर बन गया है। कांग्रेसजनों ने लोहारडीह मामले के घटना की हाईकोर्ट की सिटिंग जज से कराने की मांग की है।