Leopard Attack: कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में तेंदुए ने एक ग्रामीण युवक पर हमला कर दिया। जिससे युवक की जान चली गई। घटना कांकेर वन परिक्षेत्र के कोदागांव इलाके की है। मृतक की पहचान कोंदागांव बाजारपारा निवासी द्वारका भोयर के रूप में हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को द्वारका भोयर बाजार गया था। वहां से अपना काम खत्म करने के बाद पैदल अपने घर लौट रहा था। इस दौरान कुछ देर के लिए वह सड़क किनारे आराम करने के लिए रुका। इसी बीच झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद युवक का शव सड़क से करीब 200 मीटर अंदर जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
वन परिक्षेत्र अधिकारी रहमान खान ने बताया कि घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. प्रकरण तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल वन विभाग की टीम गस्त कर रही है।
कांकेर में तेंदुए, भालू और हाथी का आतंक आए दिन देखने को मिलता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है। फिलहाल वन विभाग तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।