बालोद। सप्ताह के पहले दिन बालोद जिले से दुखद खबर सामने आ रही है. रविवार रात डोंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 7 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। मौके पर पुलिस की टीम ने घायलों को डौंडी सामुदायिक केंद्र भेजा।
जानकारी के मुताबिक, बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में 13 लोगों से भरी एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा, 4 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं। वहीं, कार सवार 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन इलाज के लिए डौंडी भेजा है।
नामकरण संस्कार से लौट रहा था परिवार
कार में सवार लोग नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे। इसी दौरान डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव के पास कार को दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। कार सवार सभी लोग बालोद, महासमुंद और कवर्धा के निवासी बताए जा रहे हैं।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वहीं 7 अन्य घायलों को फौरन डौंडी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सभी घायलों की हालात काफी नाजुक बनी हुई है। मौत का आंकड़ा भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे मृतकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला। जिसके बाद पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
रोहित शर्मा ने बीच मैदान में इस खिलाड़ी को जमकर लगाई फटकार, छोटी सी गलती पर बुरी तरह चिल्लाए
Chhattisgarh: पिता का शव लेकर जा रहे बेटों की कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में 3 लोग…