अम्बिकापुर. Illegal paddy seized: सरगुजा जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खाद्य विभाग मण्डी एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा गत दिवस मंगलवार को भिट्ठीकला मां शीतला राईस मिल के सामने में एक सफेद बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक UP64AT9094 खड़ा पाया गया जिसकी संदिग्ध पाए जाने पर जांच की गई।
जांच के समय वाहन चालक अथवा मालिक मौके पर उपस्थित नहीं पाये गये। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन में 60 बोरी धान जिसका वजन 24 क्विंटल अनुमानित पाया गया है। उक्त धान अवैध रूप से भरा पाया गया। जिसे कार्रवाई अनुरूप जप्त कर थाना मणिपुर, अम्बिकापुर के सुपुर्दगी में दिया गया।