अम्बिकापुर. कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा बतौली तहसील के तहसीलदार एवं डिप्टी कलेक्टर अनमोल विवेक टोप्पों को आगामी ओदश पर्यन्त जिला पंचायत सरगुजा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार सौंपा है. वहीं नायब तहसीलदार देवेन्द्र चौबे को तहसीलदार बतौली का प्रभार सौंपा गया है. तहसीलदार बतौली के आहरण संवितरण का अधिकारी तहसीलदार सीतापुर को सौंपा गया है.
Home Breaking News डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार.. कलेक्टर ने जारी...