मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी. जिले की नई पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह मानपुर ब्लॉक अंतर्गत महाराष्ट्र की सीमा में पहाड़ के ऊपर बसे ग्राम बुकमरका पहुंची। एडिशनल एसपी व एसडीओपी को साथ लेकर आईपीएस रत्ना सिंह सुरक्षा जवानों के साथ बीहड़ो के बीच बाइक में सफर तय कर बुकमरका पहुंची। यहाँ गांव के पटेल व मौजूद महिलाओं व ग्रामीणों से रु-ब-रु होकर महिला आईपीएस ने उनकी जरूरतों को जाना व उन्हें सुरक्षा व ग्रामीण विकास का भरोसा भी दिलाया।
पहली बार महिला पुलिस अफसर को देख महिलाओं ने भी आईपीएस रत्ना सिंह से खुल कर बात की तथा उन्हें अपनी परिस्थितियों से वाकिफ कराया। एसपी रत्ना सिंह ने यहां पुलिस की सुरक्षा में बन रही सड़क का जायजा लेते हुए नक्सल मोर्चे में निर्माण को सुरक्षा दे रहे जवानों का हौसला आफजाई भी किया। एसपी रत्ना सिंह दौरे के दरमियान ग्राम पिटेमेटा मदनवाडा, चौरगाव, कनेलि, समेत अन्य गावों मे भी पहुंची। जहां उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को खंगाला वही ग्रामीण जनजीवन की नब्ज़ भी उन्होंने टटोली।
बता दें कि हाल ही में यहाँ आईपीएस रत्ना सिंह ने चार्ज लेते वक्त मंशा जाहिर की थी कि वो इलाके में सुरक्षा के साथ साथ ग्रामीण विकास के लिए भी काम करेंगी। अपनी इसी मंशा को मुहिम बना कर अब महिला आईपीएस नक्सलगढ़ में सुरक्षा व विकास के बहाली की राह कदम आगे 1 कदम बढ़ा रही हैं।