CG – कीचड़ में तब्दील सड़क: सरपंच की उदासीनता से कीचड़ में तब्दील हुई गांव की सड़क… चलना हुआ मुश्किल…



अम्बिकापुर/सीतापुर/अनिल उपाध्याय: सरपंच की उदासीनता की वजह से गाँव की सड़कें बारिश के दिनों में कीचड़ से सन गया है। जिसमे ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है। पानी से लबालब सड़क के गड्ढों की वजह से कई बार ग्रामीण दुर्घटना के शिकार हो चुके है। सड़क की दुर्दशा से परेशान ग्रामीणों ने सरपंच को सड़क की दुर्दशा से कई बार अवगत कराया किंतु सरपंच के कानो में जु तक नही रेंगा। सरपंच के इस उदासीन व्यवहार से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

जानकार ग्राम पंचायत बनेया की सड़कें रखरखाव के अभाव में काफी जर्जर हो गई है। मरम्मत के अभाव में बारिश के दिनों में सड़को का हाल बेहाल हो गया है। खास कर बहलापारा की सड़कों की हालत इतनी दयनीय हो गई कि उसपर चलना मुश्किल हो गया है। बारिश की पानी की वजह से लबालब सड़को को वजह से ग्रामीण दुर्घटना के शिकार हो रहे है।

लोगो ने कई बार इस समस्या से सरपंच को अवगत कराया किंतु सरपंच उनको बातों को अनसुना कर दिया।जिसकी वजह से लोगो मे काफी आक्रोश है। परेशान ग्रामीणों ने सरपंच से सड़क की माली हालत सुधारने की माँग की है, ताकि सड़क चलने योग्य हो सके।