रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन दिल्ली दौरे पर है। गुरुवार को वे दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राज्यपाल हरिचंदन ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन (Vishvbhushan Harichandan) ने आज गुरुवार को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सौजन्य मुलाकात की हैं।
बता दें कि राज्यपाल का दिल्ली दौरा ऐसे वक्त पर हुआ है जब छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सत्र के बीच राज्यपाल के दिल्ली दौरा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
ये भी बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के लिए निर्धारित आरक्षण कोटे में कटौती कर दी गई है। आदिवासियों के लिए निर्धारित आरक्षण कोटे की बहाली के लिए विधानसभा के विशेष सत्र में कांग्रेस ने सदन में विधेयक पेश कर आरक्षण कोटे को बढ़ा दिया था, लेकिन राज्यभवन से इस विधेयक को मंजूरी नहीं मिली। तत्कालीन राज्यपाल अनूसूईया उइके ने विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किए। जिसे लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था।