CG: डीके सोनी को मिला 2022 का विधि रत्न बेस्ट एडवोकेट का अवार्ड, पद्मश्री डॉ जी पद्माजा रेड्डी के हाथों हुए सम्मानित



अम्बिकापुर। ग्लोबल एस्कोलर्स पुणे के द्वारा पूरे देश से अलग अलग कटेगरी में अवार्ड के लिए आवेदन मंगाया गया था। जिसमे सरगुजा जिले के अम्बिकापुर के रहने वाले डीके सोनी के द्वारा विधि रत्न बेस्ट एडवोकेट अवार्ड के लिए अपना नॉमिनेशन भरा गया था। जिसमे डीके सोनी के द्वारा सरगुजा आदिवासी बाहुल्य जिले में किए गए कार्य के कारण आवेदन सेलेक्ट किया गया तथा 2022 के भारतीय रत्न अवार्ड के तहत डीके सोनी को विधि रत्न बेस्ट एडवोकेट का अवार्ड प्रदान किया गया।

कार्यक्रम पुणे के नोवोटेल होटल में आयोजित किया गया तथा डीके सोनी को विधि रत्न बेस्ट एडवोकेट का अवार्ड पद्मश्री डॉ जी पद्मजा रेड्डी के हाथो दिया गया। उक्त अवार्ड डीके सोनी को सरगुजा जिले में आदिवासियों के हित में कार्य करने और ग्राम न्यायालय की स्थापना कराने की पहल को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाने और अदानी कंपनी के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका पेश करने, जंगल को बचाने की मुहिम में कार्य करने, आरटीआई में अच्छा कार्य कर लोगो की मदद करने के अलावा समय समय पर जनहित के मुद्दो को उठाने तथा आदिवासी अंचल में अच्छा कार्य करने के कारण उक्त अवार्ड प्रदान किया गया। उक्त अवार्ड मिलने से डीके सोनी के परिवार तथा मित्रो में खुशी का माहौल है। डीके सोनी का कहना हैं कि यह अवार्ड उनको आगे जनहित के कार्यों को करने की प्रेरणा देता है और हिम्मत बढाता है।