CG BREKING: कल से 14 दिन तक रहेगी देशी-विदेशी समेत सभी शराब दुकानें बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें क्या हैं कारण ?

liquor Shops Closed: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 14 दिनों तक पूर्ण रूप से देशी और विदेशी शराब बंद रहेगी। दरअसल, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राजिम स्थित त्रिवेदी संगम में होने वाली राजिम माघी पुन्नी मेला या राजिम कुंभ मेला। इस वर्ष 5 फरवरी रविवार से शूरू होकर महाशिवरात्रि तक चलेगा यानी 18 फरवरी तक आयोजित होगी। इस दौरान पूरे जिले में देशी और विदेशी फुटकर मदिरा दुकानों को बंद रखने हेतु निर्देशित किया गया हैं। गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के द्वारा जारी निर्देश में यह कया कहा गया हैं कि निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

गौरतलब हैं कि, गरियाबंद जिले में स्थित पवित्र धार्मिक नगरी राजिम में प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक पंद्रह दिनों का मेला लगता हैं। राजिम में तीन नदियों का संगम है। इसलिए इसे त्रिवेणी संगम भी कहा जाता हैं। यहाँ मुख्य रूप से तीन नदियां बहती हैं। जिनके नाम क्रमशः महानदी, पैरी नदी तथा सोंढूर हैं। संगम स्थल पर कुलेश्वर महादेव जी विराजमान हैं। राज्य शासन द्वारा वर्ष 2001 से राजिम मेले को राजीव लोचन महोत्सव के रूप में मनाया जाता था। वर्ष 2005 से इसे कुम्भ के रूप में मनाया जाता रहा था। और अब 2019 से राजिम माघी पुन्नी मेला के रूप में मनाया जा रहा हैं।