Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के नवगठित चिरमिरी मनेंद्रगढ़ भरतपुर जिले में तेंदुआ के आतंक के बाद अब बारी बाघ की हैं। यहां नदी में मछली मार रहे हैं ग्रामीण पर बाघ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं। मामला मनेंद्रगढ़ वनमंडल इलाके का हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मनेंद्रगढ़ से जनकपुर सड़क पर कछौड़ गांव स्थित गूंडरु नदी में शुक्रवार शाम को युवक मछली मारने के लिए गया था। घर वापस नहीं लौटा। आज सुबह नदी के किनारे युवक का क्षत -विक्षत हालत में लाश मिला। घटना स्थल के पास बाघ के पंजे के निशान पाए गए हैं। मनेंद्रगढ़ वनमंडल के केल्हारी वन परिक्षेत्र में हुई इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।