CG BREAKING: 6 ASI, 3 हेड कांस्टेबल समेत 39 पुलिसकर्मियों का तबादला, 2 ASI को दी गई चौकी प्रभारी की ज़िम्मेदारी, SSP ने जारी किया आदेश, देखें सूची

Police Transfer In Balodabazar-Bhatapara: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पुलिस विभाग में बड़ी संख्या पर फेरबदल किया गया हैं। यहां एक साथ 39 पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ हैं। इनमें 6 सहायक उपनिरीक्षक, 3 प्रधान आरक्षक, 1 महिला आरक्षक और 29 आरक्षकों का नाम शामिल हैं। इस संबंध में जिले के SSP दीपक कुमार झा ने आदेश जारी किया हैं।

इस आदेश के मुताबिक, पुलिस चौकी लवन में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र पाटील को पुलिस चौकी सोनाखान के चौकी प्रभारी और थाना पलारी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक नीरज दुबे को पुलिस सहायता केंद्र लिमतरा के प्रभारी बनाया गया हैं। इसके अलावा पुलिस चौकी सोनाखान में पदस्थ एएसआई कमल किशोर देवांगन को थाना पलारी, पुलिस सहायता केंद्र लिमतरा में पदस्थ एएसआई धनेश्वर टांडेकर को रक्षित केंद्र बलोदाबाजार, थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में पदस्थ एएसआई मानिक राम बंजारे को थाना गिधौरी और एएसआई बलीराम रावटे को थाना पलारी से यातायात शाखा बलोदाबाजार भेजा गया हैं।

देखें आदेश की कॉपी –

Screenshot 20230131 153037 Samsung Notes
Screenshot 20230131 153045 Samsung Notes