कोंडागांव। सड़क दुर्घटना रोकने किए जा रहे तमाम प्रयासों के बाद भी सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर कोडागांव जामकोट पारा के पास शनिवार दोपहर को हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक बता सीजी 17 टी 1133 जगदलपुर से रायपुर की ओर आयरन ओर लेकर जा रही थी। उसी दौरान कोडागांव जामकोट पारा के पास शनिवार दोपहर ट्रक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा।
तेज रफ्तार ट्रक मोटरसाइकिल रिपेयर व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों को रौदते हुए घर के सामने स्थित बिजली पोल से टकराकर रुकी, और बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक की चपेट में सड़क किनारे खड़ी तीन मोटरसाइकिले भी आ गई। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया हादसे में सनी देवांगन उम्र 26 वर्ष कोंडागांव घायल हुआ
जिसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी, आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर दी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर लोगों को तितर-बितर कर ट्रक चालक को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।